किसान के मकान पर गिरी विद्युत लाइन,बड़ा हादसा टला,भाजपा नेता ने जेई को लगाई फटकार : News & Features Network

चरथावल। ग्राम पीपलशाह में एक किसान के मकान पर अचानक से विधुत लाइन गिरने से बड़ा हादसा होते बाल-बाल बच गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुँच भाजपा नेता ठाकुर राजीव पुंडीर ने बिजली विभाग के जेई को फोन पर जमकर हड़काया।
ओर किसान के मकान के ऊपर से जा रही हाईटेंशन विधुत लाइन जल्द हटाने की चेतावनी दी।चरथावल विकास खण्ड के ग्राम पीपलशाह में किसान संजू के मकान के ऊपर से 11 हजारी विधुत लाइन गुजर रही है।
विद्युत लाइन के अचानक मकान पर गिर जाने से मकान में बंधे पशु बाल बाल गए। गनीमत ये रही की हादसे के दौरान मकान में कोई मौजूद नही था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुँच भाजपा नेता ठाकुर राजीव पुंडीर ने बिजली विभाग के जेई को फोन पर जमकर हड़काया। ओर किसान के मकान के ऊपर से जा रही हाई टेंशन विधुत लाइन को हटाने की मांग की है।
For Full News ClickShamli news