कोरोना पॉजिटिव निकले मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की हालत बिगडी : News & Features Network

पूर्व भारतीय क्रिकेटर, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा मुजफ्फरनगर जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर है और वह गुरुग्राम के मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
उन्हें 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं।
कैबिनेट मंत्री @ChetanChauhanCr की हालत गंभीर है और वह मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था। लेकिन वह कोरोना से उबरते इससे पहले ही शुक्रवार को किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गईं। pic.twitter.com/Sfpz1boapg
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) August 15, 2020
जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था। लेकिन वह कोरोना से उबरते इससे पहले ही शुक्रवार को उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गईं।
इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता, गुरुग्राम ले जाया गया। चेतन चौहान (72) दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
पिछले साल तक वह योगी कैबिनेट में खेल मंत्री थे। हाल ही में यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण का पिछले हफ्ते 2 अगस्त को निधन हो गया था।
वह यूपी की कैबिनेट मंत्री थीं और उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इनके अलावा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
For Full News ClickShamli news