मुजफ्फरनगर में कोरोना के 9 नए मरीज मिलने से हडकंप, पुलिसकर्मी भी हुए शिकार : News & Features Network

[ad_1]
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 230 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 9 लोगां के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है।
Muzaffarnagar #Corona update
आज कुल सैंपल प्राप्त-230
पॉजिटिव-08+1=09
2 भूड़, खतौली
1 पुलिस चौकी,खतौली
1 इस्लाम नगर खतौली
1 साउथ सिविल लाइन
1 फायर सर्विस, मुज़फ्फरनगर
1 अवध विहार
1 नगर पालिका, विधुत
1 बृहमपुरी( ट्रू नेट)
आज ठीक/डिस्चार्ज- 56
एक्टिव केस– 170 pic.twitter.com/lVbEFkEqPa— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) July 22, 2020
आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें 2 लोग भूड़खतौली, एक पुलिस चौकी खतौली, 1 इस्लाम नगर खतौली, 1 साउथ सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, 1 फायर सर्विस, मुज़फ्फरनगर, 1 अवध विहार, 1 नगर पालिका स्थित विधुत विभाग का कर्मचारी तथा एक शहर के मौहल्ला ब्रहमपुरी का निवासी है
जो ट्रूनेट मशीन के जरिए पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज कोरोना के 56 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 170 हो गई है।
[ad_2]
For Full News ClickShamli news