ये जो चौथा बंदर है ना , इस जैसा हाल आजकल हमारा हो गया है

ये जो चौथा बंदर है ना , इस जैसा हाल आजकल हमारा हो गया है
असल में अगर देखा जाए तो ये इस बाक़ी तीन का हाई प्रारूप है जो इन बाक़ी बंदरो की वेशेता रखता है पर इसे मतलब किसी से भी नहि है बस अपनी ही धुन में है,
१.ये अन्धा तो हो ही गया है क्यूँकि मोबाइल के अलावा इसको कुछ नज़र नहि आता
२. सुन यह बस आजकल अपने फ़ोन की हाई रहा है बाक़ी जाओ भाड़ में
३. और भाई बोलना तो इसके बस का ही नहि क्यूँकि भाई को PUBG भी खेलना है