देश में संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 48916 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48,916 नए मामले सामने आए हैं और 757 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 हो गई है। जिनमें से 4,56,071 सक्रिय मामले हैं, 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
11:23 AM, 25-Jul-2020
राजस्थान में 557 नए मामले सामने आए
राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 557 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 34,735 हो गई है। जिसमें 9,470 सक्रिय मामले और 608 मौतें शामिल हैं।
11:19 AM, 25-Jul-2020
अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।
Rajasthan CM Ashok Gehlot calls a meeting of the council of ministers today. #RajasthanPoliticalCrisis
(file pic) pic.twitter.com/AnfbVFZpX9— ANI (@ANI) July 25, 2020
10:59 AM, 25-Jul-2020
झारखंड में 377 नए मामले सामने आए
झारखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 377 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,627 हो गई है। जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 4,197, 3,354 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है।
10:23 AM, 25-Jul-2020
भोपाल पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 33 लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है।
Bhopal: Police conducted a raid at a lounge in Bhopal on 23rd July & arrested 33 people yesterday for violating night curfew. Additional SP Crime Branch-Bhopal said,”Case registered. The 2 main accused took lounge on rent & were conducting similar activities, from past 4 months.” pic.twitter.com/nERuQWiemm
— ANI (@ANI) July 25, 2020
10:20 AM, 25-Jul-2020
उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-7 अवरुद्ध
उत्तराखंड के लामबगड़ क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद हुए भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-7 अवरुद्ध हो गया है।
Uttarakhand: National Highway-7 blocked at Lambagad due to landslide following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/Aloe2nRzrS
— ANI (@ANI) July 25, 2020
09:53 AM, 25-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में चार लाख 20 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 24 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,58,49,068 है। जिनमें 4,20,898 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को ही किया गया है।
09:38 AM, 25-Jul-2020
देशभर में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13 लाख 36 हजार के पार
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,36,861 हो गई है। जिनमें से 4,56,071 सक्रिय मामले हैं, 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:36 AM, 25-Jul-2020
देश में पिछले 24 घंटे में 48916 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48,916 नए मामले सामने आए हैं और 757 लोगों की मौत हुई है।
09:31 AM, 25-Jul-2020
बिहार के सुगौली-मझौलिया के बीच रेल यातायात निलंबित
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि ‘बारिश के पानी के पुल संख्या 248 के गर्डर को छूने के बाद रात एक बजकर पांच मिनट के बाद से बिहार के सुगौली-मझौलिया के बीच रेल यातायात निलंबित कर दिया गया है। नरकटियागंज-सुगौली के बीच ट्रेन सेवाओं को तब तक निलंबित कर दिया गया है जब तक नदी में पानी की कमी नहीं हो जाती।
09:24 AM, 25-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1141 और ब्राजील में 1178 लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 48 हजार से ज्यादा हो गई है और 42 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,141 और ब्राजील में 1,178 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक शनिवार सुबह नौ बजे तक के हैं।
09:24 AM, 25-Jul-2020
दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1.59 करोड़ के पार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या छह लाख 42 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख 41 हजार को पार कर गया है। जबकि 97 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
08:59 AM, 25-Jul-2020
सीआरपीएफ की 122वीं बटालियन में दो अधिकारियों की मौत
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ की 122वीं बटालियन के एक उप-निरीक्षक ने कल रात एक सीआरपीएफ निरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी, बाद में उप-निरीक्षक ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ की ओर से इस बारे में बताया गया कि ‘122वीं बटालियन के उप-निरीक्षक करनैल सिंह ने शुक्रवार रात गर्मागर्म बहस के बाद सीआरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में करनैल सिंह ने खुद को भी गोली मार ली। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
08:26 AM, 25-Jul-2020
नागपुर में आज और कल ‘जनता कर्फ्यू’
Maharashtra: ‘Janta Curfew’ imposed in Nagpur city today and tomorrow, to curb the spread of COVID19 infection; essential services to remain functional pic.twitter.com/VrFlvEkq9j
— ANI (@ANI) July 25, 2020
08:19 AM, 25-Jul-2020
उज्जैन में नाग पंचमी के दिन नागचंद्रेश्वर मंदिर के खुले कपाट, भक्तों को नहीं मिला प्रवेश

08:11 AM, 25-Jul-2020
कांग्रेस आज राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी
कांग्रेस आज राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘लोकतंत्र की हत्या की साजिश’ का आरोप लगाया है और उसी के खिलाफ आज विरोध-प्रदर्शन करेगी।
Congress will hold protests at all district headquarters in Rajasthan today against Bharatiya Janata Party’s “conspiracy to murder democracy”. pic.twitter.com/WY1UhTgRmV
— ANI (@ANI) July 25, 2020
07:55 AM, 25-Jul-2020
आज कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन स्थगित
पश्चिम बंगाल में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन आज और 29 जुलाई को स्थगित रहेगा।
West Bengal: Flight operations at the Kolkata airport will remain suspended today and on 29th July, amid COVID19 induced lockdown pic.twitter.com/KlodWoVxX5
— ANI (@ANI) July 25, 2020
07:15 AM, 25-Jul-2020
आज अयोध्या जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे। यहां वह भगवान राम के मंदिर के निर्माण के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेंगे।
06:40 AM, 25-Jul-2020
राजकोट: ‘गौशाला’ मिशन लॉन्च
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए) ने इस बार गणेश चतुर्थी के लिए देश भर में ‘गौशालाओं’ को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन शुरू किया है। इसके तहत गाय के गोबर का उपयोग कर भगवान गणेश की पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां बनाई जाएंगी।
05:28 AM, 25-Jul-2020
इंदौर: अंग्रेजी और गणित पढ़ रहा पुलिसकर्मी
Indore: Vinod Dikshit, SHO Palasia teaches a young boy Raj, after completing his official duties every day. Vinod says,”I met this boy one day during patrolling.He said he wanted to be a policeman but can’t afford tuitions. So,I started teaching him English&Maths.” #MadhyaPradesh pic.twitter.com/pkn7L9Pqex
— ANI (@ANI) July 24, 2020
04:58 AM, 25-Jul-2020
जम्मू और कश्मीर: ओपन जिम का उद्घाटन
ऊधमपुर में हाउसिंग कॉलोनी पार्क में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एक ओपन-एयर जिम का उद्घाटन किया।
04:42 AM, 25-Jul-2020
तमिलनाडु: सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
रामेश्वरम मछुआरा संघ (आरएफए) के सदस्यों ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
04:33 AM, 25-Jul-2020
राजस्थान में भी बनेगा प्लाज्मा बैंक
राज्य सरकार जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित करने जा रही है। मैं कोरोना का मात देने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वह अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा दान करें, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके। -रघु शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री
04:22 AM, 25-Jul-2020
मुंबई: स्कूल की फीस माफ, जरूरतमंदों के लिए कर रहे भोजन की व्यवस्था
Mumbai: Migza & Faiz, a couple that runs a school in Malad waived off fee & distributed food among people during lockdown. Faiz says,”I also work for a company.When demand for resources increased, we decided to use my provident fund saving, I’ve spent around ₹4.5 lakhs till now” pic.twitter.com/U7osZEFoUD
— ANI (@ANI) July 24, 2020
04:06 AM, 25-Jul-2020
बिहार: दरभंगा में बाढ़
दरभंगा जिले में लगातार बारिश के चलते लोगों को बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है।
03:57 AM, 25-Jul-2020
हरियाणा: पांच बच्चों का कातिल गिरफ्तार
जींद में पांच बच्चों का कत्ल करने के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने हाल ही में अपनी दो बेटियों की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही उसने बताया है कि वह पहले भी तीन बच्चों की हत्या कर चुका है।
03:43 AM, 25-Jul-2020
दिल्ली: सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी
राजधानी में सिनेमा हॉल दोबारा खोलने की तैयारी की जा रही है। एक सिनेमा हॉल कंपनी के सीईओ जी. दत्ता ने कहा कि हम सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था कर रहे हैं। कागजी टिकट का उपयोग अब नहीं होगी। प्रवेश द्वार, निकास द्वार आदि पर कोरोना के मद्देनजर भीड़ ना लगे इसका ध्यान रखा जाएगा।
03:32 AM, 25-Jul-2020
त्रिपुरा: संक्रमित महिला ने बच्चे को दिया जन्म
त्रिपुरा में कोरोना से संक्रमित एक महिला ने कोविड अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मां और बच्चे दोनों की हालत ठीक है। चार दिन पहले आईजीएम अस्पताल में प्रेग्नेंसी जांच के दौरान यह महिला संक्रमित हो गई थी।
01:13 AM, 25-Jul-2020
आंध्रप्रदेश में बढ़ाई जाएगी कोविड अस्पतालों की संख्या
During a review meeting on COVID19 remedial steps, CM said that number of dedicated COVID hospitals is being increased & Rs1000 crores will be spent in the next 6 months for developing infrastructure, medication & high-end facilities in these hospitals: Andhra Pradesh CM’s Office
— ANI (@ANI) July 24, 2020
12:51 AM, 25-Jul-2020
भारत करेगा उत्तर कोरिया की मदद
India is sensitive to the shortage of medical supply situation in DPRK & decided to grant humanitarian assistance of US$1mn in the form of anti-Tuberculosis medicines. The assistance is under aegis of an ongoing World Health Organisation’s anti-tuberculosis programme in DPRK: MEA https://t.co/hZhRlegqCT
— ANI (@ANI) July 24, 2020
12:25 AM, 25-Jul-2020
Coronavirus: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 13 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 48916 नए मामले सामने आए
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को राज्यसभा के उपसभापति के पैनल का पुनर्गठन किया है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस पैनल में राज्यसभा के 6 सदस्यों को शामिल किया है।
1.भुवनेश्वर कलिता 2.वंदना चव्हाण 3. सुखेंदु शेखर राय 4.सुरेंद्र सिंह नागर 5.एल हनुमंतैया 6.सस्मित पात्रा
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu reconstitutes the Panel of Vice-Chairmen. Bhubaneswar Kalita, Vandana Chavan, Sukhendu Sekhar Ray, Surendra Singh Nagar, L Hanumanthaiah, & Sasmit Patra to be the members. pic.twitter.com/QidTRycKJM
— ANI (@ANI) July 24, 2020
[ad_2]