Breaking News And Covid19 Live Updates 26th July 2020 – Coronavirus: तमिलनाडु में एक बैंक के 38 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए

[ad_1]
कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहने हुए बच्चा।
– फोटो : PTI
खास बातें
- देश में पिछले 24 घंटे में 48,661 नए मामले सामने आए हैं और 705 लोगों की मौत हुई है।
- देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522 हो गई है।
- अब तक 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है।
- तेलंगाना में 1593 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार।
- शिवराज ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की, कहा- ‘मैं ठीक हूं’।
लाइव अपडेट
05:27 PM, 26-Jul-2020
गुजरातः अहमदाबाद में राखी बनाने वालों ने इस बार रक्षाबंधन की पैकिंग कोविड-19 के खिलाफ एहतियाती संदेश के साथ की है। मोहम्मद इकबाल ने कहा, ‘हम उन उपायों के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते हैं जो वायरस से सुरक्षित रहने के लिए जरूरी हैं।’
05:23 PM, 26-Jul-2020
खतरे के निशान से 49.52 सेमी नीचे बह रहा है ब्रह्मपुत्र नदी का पानी
असम: ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर अब गुवाहाटी क्षेत्र में फैलने लगा है। केंद्रीय जल आयोग के सादिक-उल-हक ने कहा, ‘पानी धीरे-धीरे घट रहा है। यह वर्तमान में खतरे के निशान से 49.52 सेमी नीचे बह रहा है। कल इसके और घटने की उम्मीद है।’
05:14 PM, 26-Jul-2020
अगस्त के आखिरी तक पुडुचेरी में संक्रमितों की संख्या 6000 से अधिक हो जाएगी
पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्णा राव ने कहा है कि अगस्त के आखिरी तक पुडुचेरी में कोरोना मरीजों की संख्या 6,000 से अधिक हो जाएगी। इसके बाद लगभग 2,000 बेड्स की आवश्यकता होगी। निजी होटलों और सरकारी हॉस्टल को अस्थायी सरकारी अस्पताल में बदल दिया जाएगा। हर हफ्ते एक दिन के लिए पूर्ण कर्फ्यू की जरूरत है।
04:49 PM, 26-Jul-2020
राजस्थान: राज्य के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने आज राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।
Rajasthan: State Chief Secretary Rajeeva Swarup and State DGP (Director General of Police) Bhupendra Yadav met Governor Kalraj Mishra at Raj Bhawan in Jaipur, today. pic.twitter.com/ls7HpMaXzZ
— ANI (@ANI) July 26, 2020
04:48 PM, 26-Jul-2020
महाराष्ट्रः लागतपुरी रेलवे स्टेशन पर मुंबई-वाराणसी स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। रेलवे की मेडिकल टीम ने महिला की मदद की। बाद में मां और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया, दोनों सलामत हैं।
Maharashtra: A pregnant woman, travelling in Mumbai-Varanasi special train, gave birth to a child at Igatpuri railway station with the help of Railway medical team yesterday. They were later shifted to Rural Hospital, Igatpuri for postnatal treatment. Both of them are healthy. pic.twitter.com/VMJ3iShBd4
— ANI (@ANI) July 26, 2020
04:45 PM, 26-Jul-2020
तमिलनाडु में एक बैंक के 38 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए
तमिलनाडु के तिरुचिराल्ली में एक अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक की मुख्य शाखा के कम से कम 38 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बैंक और स्थानीय नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, जो ग्राहक बैंक आये थे उन्हें भी स्वेच्छा से कोरोना वायरस की जांच के कराने की सलाह दी गई है।
04:40 PM, 26-Jul-2020
लॉकडाउन से पहले अगरतला में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
त्रिपुरा में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इससे पहले अगरतला में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़। बता दें कि कल सुबह 5 बजे से 30 जुलाई सुबह 5 बजे तक पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
04:37 PM, 26-Jul-2020
10 किलो ब्राउन शुगर, एके-47 राइफल, 2 पिस्टल, 20 ग्रेनेड्स और अन्य हथियार बरामद
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में साधना टॉप पर चेकिंग के दौरान पुलिस और आर्मी की ज्वाइंट टीम ने 10 किलो ब्राउन शुगर, एके-47 राइफल, 2 पिस्टल, 20 ग्रेनेड्स और अन्य हथियार बरामद किए। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो गाड़ियां जब्त की गई हैं। कुछ और गिरफ्तारियों की उम्मीद हैः जम्मू-कश्मीर पुलिस
04:30 PM, 26-Jul-2020
फ्रांस ने भारतीय सशस्त्र बलों के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
करगिल विजय दिवस 2020 के मौके पर फ्रांस ने भारतीय सशस्त्र बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। फ्रांस हमेशा भारत के साथ खड़ा है। 1999 में मिराज 2000 और 2020 राफेल के साथ हमारी साझेदारी ने ऊंचाइयों को छुआ हैः इमैन्युएल लिनैन, भारत में फ्रांस के राजदूत
04:25 PM, 26-Jul-2020
बिहार: बाढ़ प्रभावित पूर्वी चंपारण जिले में एक 25 वर्षीय महिला ने आज एनडीआरएफ की बचाव नांव पर बच्ची को जन्म दिया। एम्बुलेंस द्वारा महिला और बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर है।
Bihar: A 25-year-old woman gave birth to a baby girl on a rescue boat of NDRF (National Disaster Response Force) in flood-hit East Champaran district, today. Mother and baby were shifted to nearby primary health centre by ambulance where their condition is found to be stable. pic.twitter.com/l828fPrJbe
— ANI (@ANI) July 26, 2020
04:07 PM, 26-Jul-2020
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सिक्किम में संपूर्ण लॉकडाउन को एक अगस्त तक बढ़ाया गया।
Complete #lockdown extended in #Sikkim till August 1 to curb novel coronavirus spread: Govt notification
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2020
04:05 PM, 26-Jul-2020
यूपी में पिछले 24 घंटे में 3260 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3260 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 23,921 हो गई है। अब तक 41,641 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण अब तक 1426 लोगों की मौत हो चुकी है।
03:53 PM, 26-Jul-2020
बिहार में आज 2605 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब
बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 2605 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 38,919 हो गई है।
03:53 PM, 26-Jul-2020
#WATCH: Heavy rain lashes parts of Delhi. Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/hRS2Iq3pZJ
— ANI (@ANI) July 26, 2020
फिरोजशाह रोड का नाजारा
#WATCH Heavy rain lashes parts of Delhi. Visuals from Feroz Shah Road. pic.twitter.com/D2lywOdi8t
— ANI (@ANI) July 26, 2020
03:06 PM, 26-Jul-2020
अफगान सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली पहुंचे निदान सिंह
Nidan Singh (Afghan Sikh who was kidnapped a month ago and released recently) arrives in Delhi along with his family and a delegation of Afghan Sikhs. https://t.co/5ux6Oj0706 pic.twitter.com/hSQOK4coXY
— ANI (@ANI) July 26, 2020
02:46 PM, 26-Jul-2020
दिल्ली में 1075 नए मामले सामने आए
वहीं, आज 5,032 आरटीपीसीआर / सीबीएनएएटी / ट्रूनेट परीक्षण और 12,501 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 9,46,777 परीक्षण किए गए हैं।
5032 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 12,501 Rapid antigen tests conducted today. A total of 9,46,777 tests done so far: Government of Delhi https://t.co/6L5LR6aozq
— ANI (@ANI) July 26, 2020
02:31 PM, 26-Jul-2020
सीआरपीएफ ने 40 किलो वजनी आईईडी बम को डिफ्यूज किया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 40 किलो वजनी एक आईईडी बम को डिफ्यूज किया।
02:16 PM, 26-Jul-2020
महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच जारी
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ‘सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच जारी है। अब तक 37 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। कल महेश भट्ट का बयान लिया जाएगा। सीआरपीसी-175 के तहत कंगना रनौत को भी समन भेजा गया है, उनका भी बयान लिया जाएगा। करण जौहर के मैनेजर को बुलाया गया है अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर को भी बुलाया जाएगा।’
01:50 PM, 26-Jul-2020
गहलोत सरकार ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने का दिया प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने राज्यपाल कलराज मिश्र को 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया है। इस दौरान कोरोना वायरस और अन्य विधेयकों पर चर्चा का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्ताव में फ्लोर टेस्ट का कोई उल्लेख नहीं है।
01:47 PM, 26-Jul-2020
हिमाचल प्रदेश में 21 नए मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,072 है जिसमें 869 सक्रिय मामले, 1,174 ठीक हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं।
01:37 PM, 26-Jul-2020
शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में सुनी पीएम मोदी की ‘मन की बात’
Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan listens to PM Modi’s Mann Ki Baat at COVID19 dedicated Chirayu Hospital.
He was admitted to the hospital, after testing positive for #COVID19, yesterday. pic.twitter.com/FJ6ni4CBFy
— ANI (@ANI) July 26, 2020
01:04 PM, 26-Jul-2020
तेलंगाना में 1593 नए मामले सामने आए
तेलंगाना में आज कोरोना पॉजिटिव के 1,593 नए मामले सामने आए हैं, 998 मरीज ठीक हुए हैं और आठ की मौत दर्ज की गई है। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 54,059 हो गई है। जिसमें से 41,332 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 463 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी तेलंगाना सरकार की ओर से दी गई है।
12:44 PM, 26-Jul-2020
राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह ने गहलोत के राजभवन घेरने वाला बयान पर सफाई दी
राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सामाजिक जीवन में काम करते हैं, उन्होंने कहा कि राजभवन पर जनता आएगी, जनता आने का मतलब यह नहीं है कि जनता राजभवन के अंदर घुस जाएगी। यदि कलराज मिश्र जी के ऊपर एक भी कंकर आएगा तो पहला कंकर अशोक गहलोत अपने ऊपर लेंगे।’
12:28 PM, 26-Jul-2020
असम में बाढ़ से काजीरंगा नेशनल पार्क में 129 जानवरों की मौत
129 animal casualties reported at Kaziranga National Park and Tiger Reserve, Bokahat due to drowning and other reasons, so far. This includes 14 rhinos, 5 wild buffaloes, 8 wild boars, 2 swamp deer, 95 hog deer, 1 sambar, 3 porcupines and 1 Python: Government of Assam pic.twitter.com/16TzViQ8Ei
— ANI (@ANI) July 26, 2020
12:23 PM, 26-Jul-2020
डीयू में दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच होगी
दिल्ली विश्विद्यालय में एंट्रेंस आधारित यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई को समाप्त हो जाएगा, जबकि कट ऑफ आधारित कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त तक जारी रहेगी। एक अगस्त से ईसीए कोटे के जरिए दाखिला लेने वालों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, सर्टिफिकेट में गड़बड़ी ना हो इसके लिए दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच होगी।
11:54 AM, 26-Jul-2020
कर्नाटक के हुबली में पूर्ण लॉकडाउन का असर
Karnataka: Complete lockdown being observed in Hubli. State govt is imposing complete lockdown every Sunday till August 2 due to #COVID19.
Weddings already fixed on Sundays, & essential activities allowed during night curfew permitted on Sunday lockdown. pic.twitter.com/GyNK8su7VG
— ANI (@ANI) July 26, 2020
11:51 AM, 26-Jul-2020
ओडिशा में 1376 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए
ओडिशा में आज 1376 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,389 हो गई है। जिसमें से 15,928 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 9,287 सक्रिय मामले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है।
11:23 AM, 26-Jul-2020
राजस्थान में 611 नए मामले सामने आए हैं
राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 611 नए मामले सामने आए हैं। नए संक्रमणों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 35,909 हो गई है। जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 9,935 है, 25,353 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अब तक 621 लोगों की मौत हो चुकी है।
11:17 AM, 26-Jul-2020
शिवराज ने प्रदेशवासियों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘यदि आप संक्रमित हो भी गए हों तो डरने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखें तो इन्हें छुपाएं नहीं, तुरंत बताएं ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। समय पर इलाज आपको पूर्णतः स्वस्थ करेगा। आप सभी सावधान रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं।’
यदि आप संक्रमित हो भी गए हों तो डरने की ज़रूरत नहीं है, लक्षण दिखें तो इन्हें छुपाएँ नहीं, तुरंत बताएँ ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके।
समय पर इलाज आपको पूर्णतः स्वस्थ करेगा। आप सभी सावधान रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020
11:15 AM, 26-Jul-2020
शिवराज ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं ठीक हूं, कोरोना वायरस का समर्पण अभिनंदनीय है’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘दोस्तों, मैं ठीक हूं, कोरोना वायरस का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूं।
11:10 AM, 26-Jul-2020
मध्यप्रदेश: मंत्री उषा ठाकुर ने खुद को किया होम क्वारंटीन
मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने खुद को किया होम क्वारंटीन कर लिया है। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देशानुसार अगले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए है। गौरतलब है कि शनिवार को शिवराज सिंह चौहान ने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। शिवराज सिंह चौहान फिलहाल कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
10:42 AM, 26-Jul-2020
बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में वायु सेना का हेलीकॉप्टर तैनात
IAF has deployed helicopters for Humanitarian Assistance & Disaster Relief (HADR) in flood-affected districts of #Bihar, today. Relief material was airdropped in inaccessible areas of Darbhanga, East Champaran, Madhubani & Gopalganj
(Photo source: Indian Air Force) pic.twitter.com/iDQceIN6EW— ANI (@ANI) July 26, 2020
10:15 AM, 26-Jul-2020
महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 8483 हुई
Total #COVID19 positive cases in Maharashtra Police stand at 8,483 including 1,919 active cases, 6,471 recoveries and 93 deaths: Maharashtra Police pic.twitter.com/gaf5QpsjEP
— ANI (@ANI) July 26, 2020
09:58 AM, 26-Jul-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख 85 हजार के पार
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522 हो गई है। जिनमें से 4,67,882 सक्रिय मामले हैं, 8,85,577 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:58 AM, 26-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में 48661 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48,661 नए मामले सामने आए हैं और 705 लोगों की मौत हुई है।
09:41 AM, 26-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में चार लाख 42 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 25 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,62,91,331 है। जिनमें 4,42,263 नमूनों का परीक्षण शनिवार को ही किया गया है।
09:26 AM, 26-Jul-2020
राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक और तीन सेना प्रमुखों ने कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 21वीं वर्षगांठ पर दिल्ली स्थित ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh, MoS Defence Shripad Naik and three service chiefs pay tribute at the National War Memorial on the 21st anniversary of India’s victory in the Kargil War pic.twitter.com/bN0ZkZxD8e
— ANI (@ANI) July 26, 2020
09:15 AM, 26-Jul-2020
101 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 101 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दी है। बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटीं। महिला का इलाज तिरुपति में कोविड-19 के लिए समर्पित श्री पद्मावती महिला अस्पताल में चल रहा था।
08:49 AM, 26-Jul-2020
सैंड आर्टिस्ट ने शहीदों को इस अंदाज में श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सैंड आर्टिस्ट ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर रेत से विजय गाथा की आकृति बनाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
08:35 AM, 26-Jul-2020
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना परीक्षण का बना नया रिकॉर्ड
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि ‘पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 4,42,031 नमूनों का परीक्षण किया गया। पहली बार, सरकारी जांच केंद्रों ने 3,62,153 नमूनों के परीक्षण का नया रिकॉर्ड बनाया। निजी लैब ने भी एक ही दिन में 79,878 नमूनों की नई जांच की।
08:29 AM, 26-Jul-2020
कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री ने शहीद सैनिकों को किया नमन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर सैनिकों को प्रति सम्मान प्रकट किया। राजनाथ ने कहा कि ‘कारगिल विजय की 21वीं वर्षगांठ पर, मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहूंगा जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मन से लड़े, जिसे दुनिया ने हाल के इतिहास में देखा था।
On the 21st anniversary of Kargil Vijay, I would like to salute the brave soldiers of the Indian Armed Forces who fought the enemy under the most challenging conditions that the world had witnessed in the recent history: Defence Minister Rajnath Singh#KargilVijayDiwas pic.twitter.com/VJ341KeqxQ
— ANI (@ANI) July 26, 2020
08:24 AM, 26-Jul-2020
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए
06:31 AM, 26-Jul-2020
उत्तर कोरिया में फिर से कोरोना के लौटने की आशंका
North Korea reports first ‘suspected’ #COVID19 case in returned defector: AFP news agency
— ANI (@ANI) July 26, 2020
05:55 AM, 26-Jul-2020
मध्यप्रदेश: महाकाल मंदिर में मुख्यमंत्री चौहान के लिए की विशेष पूजा
उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर विशेष पूजा की गई। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
05:33 AM, 26-Jul-2020
जम्मू और कश्मीर: कानून के छात्र को मिली छात्रवृत्ति
श्रीनगर के कानून के एक छात्र हसनैन मुस्तफा ख्वाजा को ब्रिटेन के विश्वविद्यालय में परास्नातक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिली है। ख्वाजा ने कहा कि मैं क्वींस मैरी यूनिवर्सिटी में मानवाधिकारों का अध्ययन करूंगा और पढ़ाई पूरी होने पर लोगों की सेवा के लिए वापस लौटूंगा।
05:16 AM, 26-Jul-2020
अमेरिका: टेक्सास के तट से टकराया चक्रवाती तूफान ‘हन्ना’
अमेरिका में उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘हन्ना’ विकराल रूप ले चुका है। यह रविवार सुबह (भारतीय समयानुसार) टेक्सास के तट से श्रेणी 1 के तूफान के रूप में टकराया।
03:52 AM, 26-Jul-2020
तेलंगाना: पानी में बह गया ऑटो-रिक्शा, एक महिला की मौत
तेलंगाना के नलगोंडा में एक ऑटो-रिक्शा के पानी के तेज बहाव में बह गया। इससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई।
03:29 AM, 26-Jul-2020
चेन्नई: स्वास्थ्य मंत्री ने किया अस्पताल का दौरा
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी विजयबास्कर ने ओमानंदुर मेडिकल कॉलेज में कोविड19 से जुड़ी सुविधाओं और स्थापित किए गए ऑक्सीजन टैंक जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
03:20 AM, 26-Jul-2020
राजस्थान: सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही भाजपा
भाजपा हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। राज्यपाल ने विधानसभा का सत्र बुलाने के मुख्यमंत्री के अनुरोध की अनदेखी कर रहे हैं। केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ कर रही है। -अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रभारी, राजस्थान
02:41 AM, 26-Jul-2020
मुंबई: एम्बुलेंस को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray flagged off 25 ambulances donated by his party Shiv Sena yesterday. #COVID19 pic.twitter.com/GfhlazcJ2P
— ANI (@ANI) July 25, 2020
02:30 AM, 26-Jul-2020
टीका परीक्षण के दूसरे चरण में छह लोगों को दी डोज
टीका परीक्षण (कोवैक्सिन) के चरण-1 का भाग 1 पूरा हो गया है। पूरे भारत में 50 लोगों को टीका लगाया गया, जिसके परिणाम उत्साहजनक रहे। चरण-1 के भाग 2 के तहत आज 6 लोगों को वैक्सीन दी गई। -डॉ. सविता वर्मा, पीजीआई रोहतक में टीका परीक्षण टीम की प्रधान
01:22 AM, 26-Jul-2020
राजस्थान: कोविड19 के परीक्षण को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी
In case Aadhar number of a person is not available, Aadhar number of the head of the family or a member of the family to be used: Rajasthan Health Department #COVID19 https://t.co/n9bclCZQh1
— ANI (@ANI) July 25, 2020
01:15 AM, 26-Jul-2020
अफगानिस्तान में हैं पाकिस्तान के छह हजार से ज्यादा आतंकवादी: संयुक्त राष्ट्र
टीटीपी ने पाकिस्तान में विभिन्न बड़े हमलों की जिम्मेदारी ली है और जमात-उल-अहरार और लाहस्कर-ए-इस्लाम द्वारा किए गए अन्य हमलों में मदद की है। टीटीपी के कई पूर्व आतंकवादी आईएसआईएल-के (इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लैवेंट खुरासान) में शामिल हो गए हैं। संभव है कि यह समूह और अन्य समर्थक समूह खुद को आईएसआईएल-के के साथ दोबारा संबद्ध कर लें।
अफगानिस्तान में पाकिस्तानी विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की मौजूदगी दोनों देशों के लिए खतरा है। उनकी अनुमानित संख्या 6,000 से 6,500 के बीच है। उनमें से ज्यादातर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हैं।
12:49 AM, 26-Jul-2020
Coronavirus: तमिलनाडु में एक बैंक के 38 कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए
पुणे में 2891 नए मामले सामने आए
पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,891 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,672 हो गई है। जबकि संक्रमण में मामलों की कुल संख्या 66,965 है। -डॉ. भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ)
[ad_2]
Source link