Breaking News And Covid19 Live Updates 30th July 2020 – ब्रेकिंग न्यूज: ब्राजील में मौतों की संख्या 90 हजार के पार, अमेरिका में 24 घंटे में 1267 की मौत

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI
खास बातें
- देश में पिछले 24 घंटे में 48,513 नए मामले सामने आए हैं और 768 लोगों की मौत हुई है।
- देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,31,669 हो गई है। अब तक 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
09:13 AM, 30-Jul-2020
तेलंगाना: 38 महिला पुलिस अधिकारियों ने कोरोना को दी मात
38 woman police officers who had contracted #COVID19, resumed duties today after recovering. We are proud of them. They are our department’s important and responsible officers: Anjani Kumar, Commissioner of Police Hyderabad City #Telangana pic.twitter.com/LRzxbPpElY
— ANI (@ANI) July 30, 2020
08:52 AM, 30-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में चार लाख 46 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 29 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,81,90,382 है। जिसमें 4,46,642 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया है।
08:46 AM, 30-Jul-2020
दिल्ली: तमंचे के बल पर स्कूटी सवार एक शख्स को लूटा, मामला सीसीटीवी में कैद
दिल्ली के शाहदरा इलाके में 27 जुलाई की शाम साढ़े 6 बजे कुछ बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्कूटी सवार एक शख्स को लूटा।बदमाशों ने उस शख्स को उसके घर के ठीक नीचे लूटा। तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हुई। शाहदरा पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। pic.twitter.com/HOlprYkfEW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2020
08:16 AM, 30-Jul-2020
संगीतकार बालभास्कर की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी
केरल सरकार ने संगीतकार बालभास्कर की मौत के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है। बालाभास्कर और उनकी दो साल की बेटी की 25 सितंबर, 2018 को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
Kerala Government hands over the death case of musician Balabhaskar (in file pic) to Central Bureau of Investigation (CBI). Balabhaskar and his two-year-old daughter had died on September 25, 2018 in a car accident. pic.twitter.com/WRIzCsaXVp
— ANI (@ANI) July 30, 2020
08:13 AM, 30-Jul-2020
ब्राजील ने हवाई मार्ग से आने वाले विदेशियों पर चार महीने के लिए लगाई पाबंदी
कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर ब्राजील ने हवाई मार्ग से आने वाले विदेशियों पर चार महीने के लिए पाबंदी लगा दी है।
08:04 AM, 30-Jul-2020
राजस्थान: आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
राजस्थान: जयपुर में होटल फेयर मॉन्ट में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक होगी।
08:02 AM, 30-Jul-2020
देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख से ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर गया है।
07:18 AM, 30-Jul-2020
मिजोरम में कोरोना के कुल 398 मामले
मिजोरम में कोविड19 के मामलों की कुल संख्या 398 है। इसमें से 215 मरीज ठीक हुए हैं और 183 सक्रिय मामले हैं। -सूचना और जनसंपर्क विभाग, राज्य सरकार
07:16 AM, 30-Jul-2020
नेपाल: पर्वतारोहण गतिविधियों को खोलने का फैसला
कैबिनेट ने आज से पर्वतारोहण गतिविधियों को खोलने का फैसला किया है। हमारा मंत्रालय विदेशी पर्वतारोहियों के क्वारंटीन में रहने को लेकर चर्चा कर रहा है, हमें जल्द ही इसके बारे में स्पष्ट निर्देश मिलेंगे। -मीरा आचार्य, निदेशक, पर्वतारोहण, होटल और निगरानी विभाग, नेपाल
07:13 AM, 30-Jul-2020
पीएम मोदी और जगन्नाथ मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का आज करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जगन्नाथ बृहस्पतिवार यानी आज मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे।
06:46 AM, 30-Jul-2020
अमेरिका में 24 घंटे में 1267 लोगों की मौत
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 1,267 लोगों की मौत हो गई है।
06:39 AM, 30-Jul-2020
मदुरै: कोविड19 के कारण परेशानी झेल रहे मूर्तिकार
विलाचेरी के एक मूर्तिकार का कहना है कि कोविड19 ने उनके कारोबार को प्रभावित किया है, क्योंकि उन्हें गणेश चतुर्थी से पहले मूर्तियों के ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं। मूर्तिकार अलगर कहते हैं कि हर साल हमें बड़ी मूर्तियां बनाने के ऑर्डर मिलते हैं, लेकिन इस साल कोविड19 की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण ऑर्डर नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि हम कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि हमारी आजीविका त्योहारों पर निर्भर है। इस साल हम छोटी मूर्तियां बना रहे हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि इन्हें बाजार में बेच पाएंगे या नहीं।
06:11 AM, 30-Jul-2020
गुरदासपुर: एनबीए जी लीग में खेलने के लिए चुना
डेरा बाबा नानक के एक बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रिंसपाल सिंह को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने आधिकारिक तौर पर एनबीए जी लीग में खेलने के लिए चुना है। सिंह ने कहा कि मैंने 14 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था। मुझे खुशी है कि मुझे इसके लिए चुना गया है।
06:08 AM, 30-Jul-2020
विस्कॉन्सिन के गवर्नर से भारतीय राजदूत ने की चर्चा
संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत, तरनजीत सिंह संधू और विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने आज एक आभासी बैठक की और व्यापार और निवेश के साथ-साथ विस्कॉन्सिन और भारतीयों के बीच संबंधों पर चर्चा की। -भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी
06:06 AM, 30-Jul-2020
पश्चिम बंगाल: 600 किलोग्राम की मछली पकड़ी
दीघा तट से एक मछुआरे ने लगभग 600 किलोग्राम वजन की मछली पकड़ी और उसे 50,000 रुपये में बेचा है। स्थानीय लोग इस मछली को ‘चिलशंकर’ कहते हैं।
05:30 AM, 30-Jul-2020
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा नहीं रहे
West Bengal Congress President Somen Mitra passes away at a hospital in Kolkata. pic.twitter.com/afnzWcoJSG
— ANI (@ANI) July 29, 2020
05:02 AM, 30-Jul-2020
ब्राजील: मौतों की संख्या 90 हजार तक पहुंची
ब्राजील में कोविड 19 के कारण हुई मौतों की संख्या 90 हजार तक पहुंच गई है। यह जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
04:40 AM, 30-Jul-2020
ओडिशा: ट्रांसजेंडर समुदाय को मदद का इंतजार
भद्रक में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों का कहना है कि उन्हें कोविड19 के कारण वित्तीय कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से एक ने कहा कि हमें कोई मदद नहीं मिली है। हमारी आय का कोई साधन नहीं है। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए।
04:28 AM, 30-Jul-2020
पंजाब: तरनतारन में भूकंप, 3.1 रही तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार गुरुवार अलसुबह करीब 2.50 बजे पंजाब में तरनतारन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 आंकी गई है।
03:49 AM, 30-Jul-2020
बिहार: तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
बिहर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की 159 बटालियन के कैंप में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
03:29 AM, 30-Jul-2020
असम: मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को लखीमपुर के धाकुखाना का दौरा किया और चिरोरिया नदी पर बने तटबंध का निरीक्षण किया।
02:51 AM, 30-Jul-2020
गोवा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा जिलों में अगले 3 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। -मौसम विज्ञान केंद्र, गोवा
02:09 AM, 30-Jul-2020
त्रिपुरा: सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार और गिरफ्तार
खोवाई जिले में 21 जुलाई को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। -सौमित्र धर, पुलिस उप महानिरीक्षक, त्रिपुरा
01:53 AM, 30-Jul-2020
मुंबई में अब 622 कंटेंमेंट जोन
मुंबई में कोविड19 के बढ़ते मामलों के कारण कंटेंमेंट जोन की संख्या 622 हो गई है। -बृहन्मुंबई महानगर पालिका, महाराष्ट्र
01:20 AM, 30-Jul-2020
छत्तीसगढ़: 314 नए मामले
छत्तीसगढ़ में कोविड19 के 314 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 8,600 हो गई है, इनमें से 2,914 सक्रिय मामले हैं और 5,636 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 50 लोगों की मौत हुई है। -राज्य स्वास्थ्य विभाग
01:11 AM, 30-Jul-2020
आईसीएमआर की संगोष्ठी आज
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) आज 30 जुलाई को कोविड19 महामारी के वैक्सीन के लिए विज्ञान और नैतिकता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगी। इसमें चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञ और वैज्ञानिक शिरकत करेंगे।
01:05 AM, 30-Jul-2020
पुणे में 2613 नए मामले और 66 लोगों की मौत
पुणे में बुधवार को कोरोना के 2,613 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोविड 19 की वजह से 66 लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक 1,858 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मामलों की संख्या 78,013 हो गई है। -डॉ. भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ), महाराष्ट्र
12:28 AM, 30-Jul-2020
अब 30 सितंबर तक कर सकते हैं आयकर रिटर्न दाखिल
कोविड19 महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं और करदाताओं को और अधिक सहूलियत दिए जाने के मद्देनजर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2018-19 (एवाय 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है। -आयकर विभाग
12:23 AM, 30-Jul-2020
रूस अगस्त में दे सकता है कोरोना के वैक्सीन को मंजूरी
एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस अगस्त मध्य तक दुनिया के पहले COVID-19 वैक्सीन के सार्वजनिक उपयोग की मंजूरी दे सकता है।
12:13 AM, 30-Jul-2020
ब्रेकिंग न्यूज: ब्राजील में मौतों की संख्या 90 हजार के पार, अमेरिका में 24 घंटे में 1267 की मौत
असम में 1348 नए मामले
राज्य में बीते 24 घंटे में 18,941 टेस्ट किए जाने के बाद कोरोना के 1,348 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की दर 7.11 फीसदी है। कुल मामलों की संख्या 36,295 हो गई है, इनमें से 26,618 मरीज ठीक हुए हैं। 9,582 सक्रिय मामले हैं और 92 लोगों की मौत हुई है। हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री, असम