16 वर्षीय गौरव कुमार की देशभर में चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी पुरानी साइकिल और कबाड़ में पड़े कुछ सामान का इस्तेमाल कर पेट्रोल से चलने वाली एक बाइक तैयार की है। इसमें आगे का पहिया साइकिल का है, जबकि पीछे बाइक का पहिया लगा है। गौरव का दावा है कि उनकी अनोखी बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक जा सकती है। इसकी गति भी ठीक ठाक है।
Chandigarh Boy Made Unique Bike With Help Of Junk Stuff – तस्वीरें: कबाड़ से निकाला जुगाड़, बना दी आगे से साइकिल पीछे से बाइक, माइलेज हैरान कर देगा
