CM Shivraj Tweets about MS Dhoni Retirement and paraises him Bhopal Madhya Pradesh | CM शिवराज ने ट्वीट कर धोनी को बताया युवाओं की ”हिम्मत”, कहा- ‘Its Never Too Late’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें सीएम ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा- महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है.

फाइल फोटो