Coronavirus In India Highest Single Day Spike Of 38902 Cases And 543 Deaths Covid19 Positive Cases Stand At 1077618 – Coronavirus In India: कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल, 24 घंटे में करीब 39 हजार मामले

[ad_1]
रविवार सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 543 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,816 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,77,618 हो गए जिनमें से 3,73,379 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,77,423 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमित हुए लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है उनमें से 144 की महाराष्ट्र, 93 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 52 की आंध्र प्रदेश, 27 की पश्चिम बंगाल, 26 की दिल्ली, 24 की उत्तर प्रदेश, 17 की हरियाणा, 16 की गुजरात और नौ लोगों की मध्यप्रदेश में मौत हुई।
बिहार, पंजाब और राजस्थान में सात-सात लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद तेलंगाना में छह, जम्मू कश्मीर में पांच, ओडिशा और पुदुचेरी में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा और केरल में दो-दो जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई है।
24 घंटे में तीन लाख 58 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुई
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 18 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1,37,91,869 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 3,58,127 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
[ad_2]
Source link