फीस माफी के सम्बन्ध मे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

मुजफ्फरनगर। रालोद ने फीस माफी के सम्बन्ध मे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी के नेतृत्व मे महावीर चौक स्थित डी.आई.ओ.एस. कार्यालय पर एकत्रित रालोद कार्यकर्ताओ ने वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के प्रभाव के मददेनजर लॉक डाउन अवधि मे फीस माफी की मांग की।
रालोद ने मांग की कि कोविड-19 के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है। लोगो के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है।काम कारोबार सब प्रभावित हो रहे हैं।
ऐसी परिस्थति मे स्कूल संचालक ऑन लाईन क्लास चला कर अभिभावको से फीस की मांग कर रहे हैं। स्कूल खुले बिना तथा स्कूलो मे पढाई के बिना ही स्कूल संचालको द्वारा फीस की मांग करना ठीक नही है।
रालोद नेताओ ने सिटी मजिस्टै्रट को एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित राठी,वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी, सुधीर भारतीय सहित दर्जनो कार्यकर्ता,पदाधिकारी व अभिभावक मौजूद रहे।
For Full News ClickShamli news