फैसला: एक साल तक रोजाना सैनिटाइज होगा हरियाणा सचिवालय, नहीं रुकेगा कामकाज

[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sat, 18 Jul 2020 01:29 AM IST
ख़बर सुनें
सार
- मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, सीनियर आईएएस अफसरों के कार्यालय यहीं हैं
- अगले साल अगस्त तक सैनिटाइज करने का फैसला, कांट्रैक्ट पर होगा काम
विस्तार
कांट्रैक्ट पर होगा काम, हर कोना होगा सैनिटाइज
सरकार ये काम एक साल के कांट्रैक्ट पर करवाएगी। जिसके अंतर्गत लाइब्रेरी, रैंप पोर्शन, ग्राउंड फ्लोर, वीआईपी गेट, सभी सीढ़ियां, प्रवेश लांज, कैटवॉक रैंप, कॉरिडोर, विंडो पेंस तमाम कमरों के दरवाजे, शौचालय, सभी कैंप कार्यालय, सभी अफसरों व मंत्रियों के कार्यालयों समेत सचिवालय का कोना-कोना रोजाना सैनिटाइज किया जाएगा। 30 अगस्त 2021 तक यह काम रविवार को छोड़कर रोजाना चलेगा।
कर्मी हो चुके संक्रमित, मंत्री व अफसर भी हैं क्वारंटीन
हरियाणा सचिवालय में कुछ कर्मचारियों को कोरोना हो चुका है। जिसके चलते कई कर्मचारियों के सैंपल भी लिए जा चुके हैं। गुरुवार को नव सचिवालय में एनआईसी सेंटर में संक्रमित पाया गया। जिसके बाद 60 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। यहीं छठी मंजिल पर कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद महिला आईएएस ऑफिसर समेत अन्य स्टाफ को क्वारंटीन कर कार्यालय सील किया गया है।
इसी तरह मुख्य सचिवालय में भी कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद एहतिहातन डिप्टी सीएम भी क्वारंटीन हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भतीजी, दामाद और दोहती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते अनिल विज भी क्वारंटीन में हैं।
[ad_2]