PUBG may soon be banned in India | Ban: भारत में PUBG पर जल्द हो सकता है बैन, 52 चीनी एप बैन करने के बाद सरकार ने बनाई नई लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वीडियो गेम के शौकीनों में PUBG (पबजी) के दीवाने काफी हैं। लेकिन पबजी गेम लवर्स के लिए बुरी खबर यह कि इसे जल्द ही बैन किया जा सकता है। दरअसल, देश में 59 चीनी ऐप पर बैन के बाद 275 और चाईनीज ऐप की लिस्ट तैयार की गई है। इस लिस्ट में टेंसेंट कंपनी का लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है। जिस पर प्रतिबंध का निर्णय जल्द लिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत पबजी का सबसे बड़ा बाजार है। एक रिपोर्ट के अनुसार PubG को अब तक लगभग 17.5 करोड़ लोगों द्वारा इंस्टाल किया जा चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार नई लिस्ट में शामिल सभी 275 एप की राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजर्स की गोपनीयता के उल्लंघन के सिलसिले में जांच की जाएगी। ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि सरकार लिस्ट में शामिल सभी ऐप्स को बैन कर सकती है। लेकिन जांच के दौरान कोई अनियमितता नहीं पाई जाती है तो कोई भी ऐप बैन नहीं होगा। फिलहाल गृह मंत्रालय ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
भारत में शुरू हुई iPhone 11 की मैन्युफैक्चरिंग, ग्राहकों को मिलेगा ये लाभ