Shamli के Doctor Vijendra Singh किसी भगवान से कम नहीं

कोरोना के खिलाफ जंग में अभी भगवान के रूप में कोई है तो वो हैं डॉक्टर…. करोना के खिलाफ इस जंग में जहां आम जनता से अपने घरों में रहकर साथ देने की अपील की जा रही है तो वहीं कोरोना कुछ ऐसे चिकित्सक भी हैं जिन्होंने इस लड़ाई में तन मन धन से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है… यह चिकित्सक पीड़ित लोगों के घर घर जाकर अपनी सेवाएं देने में लगे हैं… इतना ही नहीं इस चिकित्सक ने अपनी वेतन से एक लाख का योगदान कोरोना की लड़ाई को लड़ने में किया है…
#Shamli #Doctor #VijendraSingh
source