बागपत के बाद शामली में हुआ बड़ा हादसा, दो किशोरों सहित तीन की यमुना में डूबकर मौत, शव बरामद

[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Updated Sat, 18 Jul 2020 08:31 PM IST
शव निकालकर लाते गोताखोर
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
सार
– कैराना यमुना पुल के पास हरियाणा की ओर से आए थे तीनों
– ट्रैक्टरों की लाइट जलाकर की गई तलाश
विस्तार
कैराना थानाक्षेत्र में शनिवार शाम करीब सात बजे के करीब पानीपत हरियाणा की ओर से दो किशोर और एक युवक यमुना में नहाने के लिए उतरे थे, अचानक तीनों यमुना की तेज धार में बहने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन तीनों डूब गए।
सूचना पर सीओ कैराना प्रदीप सिंह एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की लाइटें जलाकर युवकों की तलाश शुरू की। हरियाणा के सिनौली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: बागपत: यमुना नदी में डूबे तीन दोस्त, ग्रामीणों ने दो बचाया, एक की तलाश जारी
पीएसी की फ्लड कंपनी के जवानों ने तीनों के शवों को बरामद कर लिया। मृतकों में दो की आयु 14 से 16 साल के बीच है, जबकि तीसरे की आयु लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस तीनों की पहचान कराने के प्रयास में जुटी है।
चार दिन पहले भी डूबे थे दो युवक
चार दिन पहले भी बिड़ौली में यमुना नदी में नहाने गए पांच दोस्त तेज बहाव में बह गए थे। इनमें से तीन तो किसी तरह बाहर निकल आए थे लेकिन दो के शव बरामद हुए थे। यमुना में नहाने के दौरान आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
[ad_2]