दिल्ली में पेयजल की बर्बादी पर अब लगेगा जुर्माना, पहली बार में 2000 और फिर…

[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Sun, 19 Jul 2020 12:53 AM IST
ख़बर सुनें
सार
- पहली बार 2000 रुपये और दोबारा पकड़े जाने पर 500 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना
- पड़ोसी भी कर सकेंगे शिकायत, कॉलोनियों में औचक निरीक्षण करेंगे अधिकारी
- नंबर 1916 पर कॉल कर कर सकते हैं शिकायत
विस्तार
दिल्ली जल बोर्ड, राजस्व विभाग और सतर्कता विभाग के अधिकारी पेयजल की सप्लाई के समय आवासीय कॉलोनी में औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे। खास बात यह है कि पड़ोसी की गई शिकायत पर भी मामले में कार्रवाई हो सकती है।
जल बोर्ड के केंद्रीय कॉल सेंटर नंबर 1916 पर पेयजल की बर्बादी की शिकायत को दर्ज कराई जा सकती है। अधिकारियों की मानें तो शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त ही रखी जाएगी।
जल बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक कई बार लोग टंकी भरने के बाद भी मोटर बंद करना भूल जाते हैं। इस वजह से पानी बर्बाद होता रहता है। वहीं, कई लोग पीने के पानी से बागवानी और अपने वाहन की धुलाई के साथ-साथ गलियों की भी साफ सफाई पेयजल से करते हैं। इस वजह से पीने के पानी की बर्बादी होती है।
इसको देखते हुए अब कॉलोनियों में जल बोर्ड के विभिन्न विभागों के अधिकारी पेयजल की सप्लाई के दौरान औचक निरीक्षण करेंगे। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति पीने के पानी की बर्बादी करता हुआ पाया जाता है तो उनका जुर्माना किया जाएगा। वहीं, हर सप्ताह अधिकारियों को जुर्माने की रिपोर्ट को जल बोर्ड मुख्यालय में जमा कराना भी होगा।
1200 एमजीडी पेजयल की मांग
राजधानी में पेयजल की मांग 1200 मिलियन गैलंस प्रतिदिन (एमजीडी) है। फिलहाल जल बोर्ड की ओर से 935 एमजीडी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
[ad_2]
Source link